बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बिना एनओसी पीडब्ल्यूडी सड़क के पटरी की खुदाई कर आनन-फानन में ह्यूम पाइप डाली जा रही है। ग्राम निधि से कराए जा रहे कार्य के विषय में ग्राम सचिव और अवर अभियंता को पता तक नहीं है। ऐसे में ग्राम निधि के बजट के गोलमाल की आशंका है। गौर के ग्राम पंचायत पेड़ार में पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग से मझौवा चौधरी को जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के पटरी की खुदाई जेसीबी से कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ह्यूम पाइप डालकर सरकारी बजट खपाने का काम किया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत के अवर अभियंता दुर्गेश नाथ का कहना है कि हामिद के घर से गया के घर तक 333 मीटर नाली निर्माण की बात हुई थी। ह्यूम पाइप लगाने की जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार का कहना है कि एस्टीमेट व एमबी कार्य पूर्ण होने के बाद कराया ...