नोएडा, मई 3 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। खेल विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तीन सोसाइटी में छापेमारी की। इस दौरान बिना एनओसी के चल रहे जिम और स्विमिंग पूल बंद करा दिए गए। खेल विभाग ने संचालकों को नोटिस भी जारी किए। जिला खेल अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे स्विमिंग पूल, जिम और एकेडमी की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज तीन सोसाइटी में छापेमारी की गई। यहां बिना एनओसी और पंजीकरण के जिम और स्विमिंग पूल चल रहे थे। नियमों का पालन नहीं हो रहा था। स्विमिंग और जिम को बंद करा प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। श्रीराधा स्काई गार्डन सोसाइटी में बिना एनओसी के क्लब में जिम का संचालन किया जा रहा था। जिम को तत्काल बंद करा दिया गय...