छपरा, अप्रैल 28 -- बेहतर नाला की सफाई न कराकर उस स्थान पर किया जा रहा था नया नाला का निर्माण जनहित संघर्ष मोर्चा ने नगर विकास व आवास विभाग समेत कई विभागों के अफसरों को भेजवाया वकालतनामा नोटिस छपरा, एक संवाददाता। शहर के नगर थाना से लेकर दारोगा राय चौक तक बिना एनओसी प्राप्त किए बुडको द्वारा कराये जा रहे नाला निर्माण कार्य पर पथ निर्माण विभाग ने जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष राय उर्फ झरिमन राय की शिकायत पर रोक लगा दी है। आरोप है कि बेहतर नाला की सफाई न कराकर बुडको ने नमामि गंगे योजना के तहत पुराने नाले के ही एलाइनमेंट पर जबरन नया नाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था जो जनहित के विरुद्ध है। नियमों के अनुसार किसी भी नाले का निर्माण सड़क के अंतिम छोर से किया जाना चाहिए ताकि सड़क की अधिकतम चौड़ाई बनी रहे और सुगम यातायात भी सुनिश्चित हो सके।...