सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार पर बिना जिला परिषद से एनओसी लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर जिला परिषद की भूमि छोड़कर निर्माण कार्य कराने को कहा गया है। गौर करने वाली बात है कि चैनपुर बाजार करीब तीन बिगहा, आठ के करीब भूमि जिला परिषद की है। इसमें से लगभग दो बिगहा परिषदीय भू-भाग पर अवैध रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि भूमि पर आपके विभाग का स्वामित्व अथवा जिला परिषद द्वारा आपके पक्ष में भूमि को स्थानान्तरित किये जाने से संबंधित अभिलेख या कागजात की मांग की गयी थी। वर्तमान तक आपके स्तर से वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया...