अररिया, मई 25 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले के सोनमणि गोदाम थाना क्षेत्र के बीररबन की रहने वाली एक महिला के खाते से सायबर ठगों ने यूपीआई के माध्यम से दो लाख रुपये निकासी किये जाने का एक मामला सामने आया है।इस मामले को लेकर पीड़ित महिला में साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सोनमणि गोदाम थाना क्षेत्र के बीरबन वार्ड संख्या नौ की रहने वाली सुगंधा देवी पति फलानंद झा का फारबिसगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खाता है। उसने बीते 28 मार्च 2025 को अपने खाते में दो लाख रुपये जमा की थी।बताया कि उनके खाता से जुड़ा मोबाइल नंबर 8002307782 करीब एक साल से इस्तेमाल नहीं कर रही थी।19 अप्रैल को जब वह बैंक पहुंची तो पता चला कि उनके खाते में राशि जमा ही नहीं है।इसके बाद उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 28 मार्च से 13 अप्र...