नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- वजन घटाना अक्सर लोगों के लिए बड़ी समस्या होती है। काफी सारे लोग जमकर एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ कैलोरी काउंट करते हैं। लेकिन फिर भी वजन घटाने में मुश्किल होती है। दरअसल, वजन बढ़ने के लिए ओवरऑल हेल्थ इश्यू जिम्मेदार होते हैं। जिन्हें सॉल्व करने के बाद ही वेट लॉस करना आसान होता है। डायबिटीज रिवर्सल डॉक्टर मल्हार गानला ने अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है। जिसमे उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने 3 महीने में 12 किलो के लगभग वजन घटा लिया है।3 महीने में 12 किलो वजन कैसे घटाया डायबिटीज के डॉक्टर मल्हार गानला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपने वेट लॉस की जर्नी शेयर की है। उन्होंने वजन घटाने के लिए किसी एक्सरसाइज को फॉलो नहीं किया और ना ही दिनभर कैलोरी काउंट की। जबकि उन्होंने केवल सिंपल सा ब्लड टेस्ट करवाकर डॉक्टर की प्रिस...