चतरा, अगस्त 2 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2014 में करीब 7.46 लख रुपए का किर्लोस्कर साइलेंट जनरेटर आपूर्ति किया गया। जनरेटर को अस्पताल प्रबंधन द्वारा महज चार से छह दिन ही प्रयोग किया गया। जिसकी पश्चात जनरेटर बंद पड़ा है। बताया गया की जेनरेटर किर्लोस्कर कंपनी के 10 केवीए का है। जनरेटर के उपयोग नहीं होने के कारण खराब भी हो गया है। फिलहाल जनरेटर अस्पताल परिसर के बाहर पड़ा हुआ है। जनरेटर की जगह न तो शेड बनाया गया है और ना ही जनरेटर की कोई सुरक्षा किया जा रहा है। वैसे में वर्षा के कारण जनरेटर खराब हो रहा है। जबकि जनरेटर के आस पास झाड़ी उग आई गई है। अस्पताल प्रबंधन ने सिविल सर्जन से जनरेटर की मरम्मती करवाने के साथ-साथ शेड बनवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...