नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- साल 2016 की बात है। साउथ सिनेमा ने 570 करोड़ के बजट में एक फिल्म बनाई थी। मेकर्स और एक्टर्स उस दिन उस फिल्म को लॉन्च कर रहे थे। सबकी नजरें स्टेज पर भी और तभी भीड़ के बीच एक चेहरा नजर आया। वो चेहरा किसी और का नहीं बल्कि सलमान खान का था। सलमान को देख सब दंग रह गए। न मेकर्स को समझ आ रहा था और न वहां मौजूद एक्टर्स को कि बॉलीवुड के भाईजान उनकी फिल्म के लॉन्च पर कैसे आ गए।स्टेज पर पहुंचकर क्या बोले सलमान खान? सलमान सीधे स्टेज पर पहुंचे। पहले ताे लोगों को लगा कि शायद ये पब्लिसिटी स्टंट है, शायद ये किसी नए कोलैबोरेशन की घोषणा करने आए हैं या शायद सलमान इस फिल्म का हिस्सा हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। सलमान ने माइक लिया और कहा, "मुझे किसी ने बुलाया नहीं था. मैं खुद आया हूं।" फिर उन्होंने स्टेज पर खड़े सुपरस्टार रजनीकांत की ओर इ...