भरतपुर, अगस्त 11 -- राजस्थान के डीग जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। राखी के त्यौहार के चंद घंटों बाद ही एक भाई ने बहनों को राखी बांधने आए अपने घर से लौटते वक्त, पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। वजह? पत्नी ने पति की "परमिशन" के बिना अपने बच्चों के साथ उसकी बहन के घर जाने की जुर्रत कर ली थी। इसी बात पर पति इस कदर बौखला गया कि रात के अंधेरे में पत्नी का गला रेत दिया और फरार हो गया। मामला डीग जिले के कोतवाली थाना इलाके के बहज गांव का है। सोमवार तड़के लगभग 3.30 बजे इस हैरतअंगेज़ घटना को अंजाम दिया गया। 28 वर्षीय कुमकुम, जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कलारी लक्ष्मीनगर निवासी शशि की पत्नी है, इस वक्त भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उसके गले पर करीब तीन इंच का गहरा कट है। घटना की ...