प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- तीन माह पहले खींची गई विद्युत लाइन के पोल में बिना इंसुलेटर के लगा स्टेवायर छूने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। हालांकि एसडीओ ने आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। देहात कोतवाली के जमुआरी गांव गांव में अभी तीन माह पहले विद्युतीकरण किया गया था। नए पोल में बिना इंसुलेटर के ही वायर लगा दिया गया। गांव के नावेद का तीन साल का बेटा तफसीर गुरुवार सुबह घर के बाहर खेलते हुए पोल के पास गया और स्टे वायर छूते ही करंट की चपेट में आ गया। परिजन आननफानन में उसे हास्पिटल ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज अजीत सिंह पहुंचे तो लोग बिना इंसुलेटर के स्टे वायर लगाने को लेकर नाराजगी जतान लगे। जानकारी पर रानीगंज एसडीओ भी पहुंचे और परिजनों को ...