लखनऊ, नवम्बर 10 -- पीजीआई के तेलीबाग स्थित पार्वती शिव मंदिर कट के पास शनिवार देर रात बिना इंडीकेटर दिए टेंपो ट्रैवलर मोड़ने के दौरान बाइक सवार दो चचेरे भाई चपेट में आ गए। टक्कर लगने से दोनों कुछ दूर तक सड़क पर घिसटते चले गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैवलर लेकर भाग निकला। पीजीआई पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैवलर व चालक का पता लगा रही है। पीजीआई के साउथ सिटी निवासी मलखान ने बताया कि छोटा भाई सादिक (24) मां के साथ तेलीबाग कुम्हार मंडी स्थित पुश्तैनी मकान में रहता था। शनिवार देर रात करीब एक बजे सादिक चचेरे भाई शकील के साथ बाइक से साउथ सिटी से लौट रहा था। रास्ते में तेलीबाग स्थित पार्वती शिव मंदिर कट से बिना इंडीकेटर दिए चालक टेंपो ट्रैवलर मोड़ने लगा। इस बीच पीछे से जा रहे बाइक सवार ...