मेरठ, नवम्बर 18 -- 26 नवंबर से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में चौधरी चरण सिंह विवि ने प्रवेश पत्रों पर बड़ी कार्रवाई है। विवि ने इंटरनल अंक नहीं मिलने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र रोक दिए हैं। विवि आज शाम तक केवल उन छात्रों के ही प्रवेश पत्र लाइव करेगा जिनके इंटरनल अंक पोर्टल पर आ चुके हैं। विवि के इस फैसले से 60 फीसदी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र रुक जाएंगे। विवि में दस लाख आंतरिक अंक आने हैं, लेकिन सोमवार तक इसमें केवल चार लाख ही पोर्टल पर पहुंचे हैं। विवि के अनुसार जैसे-जैसे कॉलेज आंतरिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर दर्ज कराते रहेंगे, उनके छात्रों के प्रवेश पत्र लाइव होते रहेंगे। उक्त फैसले से आज आधे से अधिक छात्रों के प्रवेश पत्र लाइव नहीं हो पाएंगे। फैसले पर टिकेंगे या फैसला बदलेगा विवि ने बिना इंटरनल प्रवेश पत्र रोक तो दिए हैं, ल...