रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। 10 को जहां दोबारा मौका दिया गया है, वहीं 15 को जिलों में नई कमान सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन करने, पार्टी में पिछले पांच साल से रहने की अनिवार्यता से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया होनी थी और हुई भी, लेकिन कई जिलाध्यक्ष ऐसे बने हैं, जिन्होंने न तो आवेदन किया, न पार्टी में उनके पांच साल पूरे हुए और न ही इंटरव्यू दिया। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ कई जिलों में इसका विरोध भी दिखने लगा है। प्रदेश नेतृत्व भी बीच-बचाव में आ गया है और इसमें त्रुटि मान रहा है। कांग्रेस ने झारखंड में पहली बार किसी दो विधायक को जिलाध्यक्ष बनाया है। रामगढ़ से विधायक ममता देवी और सिमडेगा से विधायक भूषण बाड़ा जिलाध्यक्ष बने हैं। वहीं, पूर्व मंत्री जयप्रक...