छपरा, जुलाई 17 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की अनवल पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच बिना आवास बनवाए आवास सहायक द्वारा राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस संबंध में पंचायत की मुखिया शालिनी देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में कहा गया है कि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 113 आवास आवंटित किए गए हैं। इसमें 70 से अधिक लाभुकों को बिना आवास बनाए दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। वहीं जिनके पास पहले से पक्का मकान उन्हें भी इस योजना का लाभ अवैध राशि की वसूली कर दे दिया गया है। मुखिया ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत जलालपुर। प्रखंड की अनवल पंचायत के साधपुर बल्ली गांव में सरकारी पोखरा ...