गढ़वा, अगस्त 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आमलोगों को भले ही अपने पुरखों की जमीन बेचने के लिये एलपीसी (भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र) बनवाने से लेकर पुराना खतियान जुटाने में कई कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है लेकिन यह नियम भू-माफियाओं के लिए नहीं है। भू-माफिया, अंचल व निबंधन कार्यालय का गठजोड़ के कारण बिना आवश्यक दस्तावेज का रजिस्ट्री संभव हो पा रहा है। बताया गया कि जिस जमीन का न तो रजिस्टर टू में कोई जिक्र है, न उसका एलपीसी बना है, न उसका ऑनलाइन या ऑफ लाइन रसीद उपलब्ध है। वैसी जमीन की गढ़वा निबंधन कार्यालय में धड़ाधड़ रजिस्ट्री हो रही है। गढ़वा के कुछ चर्चित भू-माफिया की मिलीभगत अधिकारियों से इस कदर है कि वह रजिस्ट्री कराने के बाद उसे नामांतरण वाद के लिए प्रस्तुत भी कर रहे हैं। उसमें करोड़ो रुपए का वारा न्यारा हो रहा है। ताजा मामला गढ़वा अंचल के प्र...