घाटशिला, दिसम्बर 30 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड परिसर में महज चंदकदम की दूरी पर फुलडुंगरी गोपालपुर मुख्य सड़क के किनारे से बिना सरकार के आदेश के एक विशाल बरगद के पेड़ को धड़ाधड़ काटा जा रहा है, इतना नहीं मुख्य सड़क के किनारे ही बालू की डपिंग भी गयी है। जो सड़क पर गुजरने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है। इससे लोगों में रोष है। पेड़ के काटने के साथ-साथ बालू को सड़क के किनारे डपिंग करने के मामले को लेकर हरकत में आयीं घाटशिला की सीओ निशात अंबर ने जांच के आदेश दे दिये हैं, हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो घाटशिला प्रखंड कार्यालय के महज 100 कदम की दूरी पर करोड़ों रुपये की लागत से एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन भवन के आगे ही सरकारी जमीन पर विशाल बरगद का पेड़ है, जो भवन...