अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जयगंज सब्जी मंडी क्षेत्र में एक दुकान को बिना किसी आदेश के लेखपाल अपने अन्य साथियों संग खाली कराने पहुंच गए। व्यापारी ने जब किसी आदेश के बारे में पूछा तो कोई आदेश नहीं मिला। इसको लेकर बाजार में हंगामा हो गया। व्यापारी की ओर से इस संबंध में थाना सासनीगेट में तहरीर देने के साथ ही एसडीएम कोल से शिकायत की है। उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष व ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा की जयगंज सब्जी मंडी क्षेत्र में दुकान है। अनिल के अनुसार दुकान को लेकर किराएदारी का मुकदमा बीते दिनों एडीएम सिटी न्यायलय से वह जीत चुके हैं। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे प्रताप सिंह नामक शख्स स्वयं को लेखपाल बताते हुए दुकान पर अन्य साथियों के साथ पहुंचे। लेखपाल ने कहा कि दुकान खाली कराने का आदेश है, ...