अंबेडकर नगर, फरवरी 21 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका के वार्ड नम्बर-14 लोरपुर ताजन के ऊंचवापार पर लगवाया गया सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप को सभासद ने जबरन उखड़वा दिया। जबकि इस हैंडपंप को उखाड़ने का कोई आदेश नहीं था। मोहल्लावासी मोहम्मद रजा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जनहित विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि मोहल्लावासी इस हैंडपंप का सार्वजनिक तौर पर उपयोग कर रहे थे लेकिन चुनावी रंजिश के चलते सभासद ने हैंडपंप का उखड़वा दिया। उन्होंने हैंडपंप को पूर्व स्थान पर ही लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...