गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम। बस स्टैंड के पास स्थित दो होटलों में नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल डायमंड रिंग और होटल अशोका इन पर छापेमारी कर दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। ये मैनेजर होटल मालिक के कहने पर बिना किसी पहचान पत्र और बिना रजिस्टर में एंट्री किए लोगों को कमरे उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित कुछ होटल सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-14 पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों होटलों पर रेड की। जांच के दौरान होटल डायमंड रिंग से मैनेजर ध्रुव पटेल निवासी गुजरात और होटल अशोका इन से मैनेजर दूधनाथ निवासी बिहार को काबू किया गया। मालिक के आदेश पर अवैध एंट्री पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे 13 हजार रुपये मासि...