बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अब बिना आईकार्ड के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा। विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. रावेंद्र सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष व प्रॉक्टर्स को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी अपने विभागों के छात्रों को आईकार्ड जारी करें। बिना उनके किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मोटरसाइकिल या स्कूटर पर दो से अधिक सवारी नहीं जा सकेगी। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आईकार्ड जारी होने के बाद एक वर्ष के लिए रिन्यू होगा। रिन्यू होने के बाद कार्ड दो वर्ष तक मान्य होगा। चार वर्षीय कोर्स के छात्रों के लिए प्रथम व तृतीय वर्ष में नए आईकार्ड दिए जाएंगे। दो वर्षीय कोर्स वाले छात्र जो द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे हैं उन्हें पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में ज...