प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- प्रयागराज। पंचायतों में काली कमाई के लिए अजब-गजब खेल चल रहा है। बताया गया कि जिले की दो पंचायतों भंडरा उमरपुर के प्रधान मो. इमरान और सारंगापुर के प्रधान सुधीर यादव ने बिना आंगनबाड़ी केंद्र बनाए ही पंचायत के खाते से लाखों रुपये की राशि निकाल ली। जब शिकायत पर अफसर जांच के लिए पहुंचे तो सच्चाई सामने आई। अब प्रधानों का खता फ्रीज करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिले की भंडरा उमरपुर में तीन और सारंगापुर ग्राम पंचायत में एक आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की स्वीकृति हुई थी। इसके लिए शासन ने बजट भी दिया, प्रस्ताव पर पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम सभा के खाते में भेज भी दी गई। यहां पर एक भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया ही नहीं गया। इसकी शिकायत की गई तो डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी खुद मौके पर पहुंचे। शनिवार को दोनों ग्राम ...