भभुआ, मई 13 -- निजी क्लीनिकों में बिना डिग्री वाले लोग कर रहे हैं चिकित्सकीय कार्य, पकड़े जाने पर स्वास्थ्य विभाग कर सकता है दंडित बिना अनुभव के इलाज करनेवालों से मरीजों की जिंदगी खतरे में दर्जनों निजी क्लीनिक चल रहे बिना निबंधन व मानक पूरा किए ग्राफिक्स 86 निजी अस्पताल हैं जिले में निबंधित (पेज तीन की लीड खबर पड़ताल) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में लाइसेंस का बिना अवधि विस्तार के 75 निजी अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। दर्जनों ऐसे अस्पताल हैं, जिसके संचालक द्वारा उसका न निबंधन कराया गया है और न मानक के अनुसार उसमें मरीजों के लिए सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कुछ ऐसी भी निजी अस्पताल हैं, जिसमें बिना डिग्री वाले व्यक्ति चिकित्सकीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे अस्पत...