मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। समीक्षा में डीएम ने कहा कि प्रत्येक माह की समीक्षा बैठक में सभी मानकों में अनिवार्य रूप से प्रगति दिखना चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर प्रत्येक सप्ताह बैठक करे, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लक्ष्य को समय से प्राप्त की जा सके। उन्होंने अनुपस्थित डीआरडीए निर्देशक एवं बीडीओ खुटौना को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बिना अवकाश आवेदन स्वीकृत कराए कोई भी पदाधिकारी जिला मुख्यालय छोड़ते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अवकाश पर जाने...