बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती। पीएचसी से चिकित्सकों के बिना अवकाश के अनुपस्थित रहने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सीएचसी रुधौली के अधीन संचालित पीएचसी दयानगर में तैनात चिकित्सक अक्सर गैर हाजिर रहते हैं। यहां आने वाले मरीज निराश होकर वापस चले जाते हैं। बुधवार को पीएचसी पर उपचार के लिए जब मरीज पहुंचे तो चिकित्सक नहीं मिले। इसकी शिकायत सीएमओ कार्यालय को भी हुई। एमओआईसी डॉ. आनंद मिश्रा से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक उन्हें सूचना देकर गए हैं, लेकिन उन्होंने अवकाश नहीं लिया है। एमओआईसी ने बताया कि दयानगर पीएचसी पर डॉ. अरुण जायसवाल की तैनाती है। उनकी माता की तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ दिखाने गए हैं। इससे पहले डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने पीएचसी की जांच किया था, वह ड्यूटी से नदारद मिले थे। इस पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

हिंदी...