संतकबीरनगर, जून 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत भवानीगाड़ा में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने भ्रष्टाचार की जांच की। इस दौरान जांच टीम को ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने अभिलेख नहीं प्रस्तुत किए। लेकिन टीम जांच के नाम पर कोरम पूरा करके वापस लौट गई। उक्त ग्राम पंचायत के राजेश यादव ने जिलाधिकारी को ग्राम पंचायत में मनरेगा, चौदहवां वित्त, पन्द्रहवां वित्त समेत अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। जिस पर डीएम आलोक कुमार ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। उक्त टीम मंगलवार को जांच करने भवानीगाड़ा ग्राम पंचायत में पहुंची। वहां पर शिकायतकर्ता ने कहा कि साहब हमने जो शिकायत की है उन सभी परियोजनाओं की फाइल ले ...