लखनऊ, मई 16 -- प्रदेश में पांच से 15 वर्ष पर बच्चों के आधार में अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन को बढ़ावा देने के लिए यूआईडीएआई ने अपॉइंटमेंट बुक कराने के झंझट से मुक्त कर दिया है। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी आधार सेवा केन्द्रों पर अब पांच से 15 वर्ष तक के बच्चे बिना अपॉइंटमेंट बुक कराए सीधे आधार सेवा केन्द्र पर फोटो, उंगलियों के निशान व आईरिश अपडेट करा सकते हैं। शनिवार व रविवार को दिनभर किसी भी समय आधार अपडेट कराया जा सकता है। सोमवार से शुक्रवार तक शाम 4:30 से 5:30 बजे तक सिर्फ बच्चों का आधार अपडेट किया जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पांच व 15 वर्ष की आयु पर बच्चों के आधार का बॉयोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है। बच्चों के आधार अपडेशन को बढ़ावा देने के लिए अपॉइंटमेंट बुकिंग...