गोपालगंज, अगस्त 20 -- सिधवलिया। थाना क्षेत्र के देवकली श्यामपुर में महावीर अखाड़ा मेला के दौरान बिना पुलिस अनुमति आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया और 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि एसपी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के संयोजक संजीत कुमार सिंह, डब्लू सिंह और विकास कुमार सिंह सहित 15 नामजद तथा 8 से 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के डीजे संचालक रोहित कुमार, राजन कुमार और छपरा के अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...