प्रयागराज, मई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने हॉस्टलों में अनुशासन, सुरक्षा और शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए गुरुवार को नए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह और डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इविवि प्रशासन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के हॉस्टलों का औचक निरीक्षण कर सकता है। निरीक्षण के दौरान यदि कोई बाहरी व्यक्ति बिना विधिवत अनुमति के पाया गया तो यह अवैध घुसपैठ की श्रेणी में माना जाएगा और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें पुलिस की सहायता भी ली जाएगी। किसी भी आगंतुक को छात्रावास में प्रवेश की अनुमति केवल कुछ औपचारिकताओं के पूरा करने पर ही दी जाएगी। आगंतुक का विवरण जैसे नाम, पता, पहचान-पत्र संख्या, छात...