मथुरा, जून 9 -- बिना अनुमति हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के मामले में देहात के एक बिजली इंजीनियर को एसई देहात ने निलम्बित कर दिया गया है। इसको देहात के कार्यालय से अटैच किया गया है। पिछले दिनों साइड बी पर तैनात जेई सत्यवीर सिंह द्वारा अवैध तरीके से 11केवी की लाइन शिफ्ट कर दी थी। पांच पोल हटाए गए थे। इसकी शिकायत दक्षिणांचल मुख्यालय एवं मुख्य अभियंता से की गई। पिलुआ ग्राम से खेरिया रोड पर खेतों से जा रही 11केवी की लाइन हटाकर रोड पर शिफ्ट कर दिया गया। शिकायत पर जांच करने के आदेश दिए गए। एसडीओ फरह देवेन्द्र द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई। रिपोर्ट के आधार पर एसई देहात विजय मोहन खेड़ा ने जेई सत्यवीर को निलम्बित कर दिया। इसको विद्युत वितरण खंड मथुरा ग्रामीण कार्यालय से अटैच किया गया। इसके अलावा इसी जेई ने उच्च अधिकारियों के आदेश...