सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बीएसए ने बिना अनुमति स्कूल से गायब रहने वाले उस्का बाजार क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बकैनिहा के शिक्षक राघवेंद्र कुमार तिवारी का वेतन रोक दिया है। उन्होंने शिक्षक से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया में उपस्थिति रजिस्टर में शिक्षक का हस्ताक्षर न होने से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद की है। दरअसल उस्का बाजार क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बकैनिहा के शिक्षक राघवेंद्र कुमार तिवारी का बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित रहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में उपस्थिति रजिस्टर में 28 अक्तूबर से छह नवंबर तक उनका हस्ताक्षर नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेकर शिक्षक का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर एक हफ...