गुमला, मई 11 -- चैनपुर। सीमा पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी बीच चैनपुर अनुमंडल प्रशासन ने क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आवश्यक निर्देश जारी किया है।अनुमंडल कार्यालय की ओर से कहा गया है कि वर्तमान संवेदनशील परिस्थिति को देखते हुए बिना सक्षम प्राधिकार की पूर्वानुमति के किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जुलूस या जलसा का आयोजन न किया जाए। प्रशासन ने कहा है कि किसी स्थान पर अत्यधिक संख्या में लोगों का एकत्रित होना नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संयम और जिम्मेदारी का परिचय दें तथा किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि से दूर रहें। सोशल मीडिया पर भ्रामक या उत्तेजक पोस्ट साझा करने से भी परहेज करें।

हिंदी ह...