बदायूं, अक्टूबर 17 -- ककरला में बिना अनुमित के सभा करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव संग स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अलापुर थाने की ककराला चौकी इंचार्ज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही पूर्ण कार्रवाई बताया है। कहा, उन्होने एसडीएम को नगर सम्मले की जानकारी दे दी थी। चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि वह अपने सिपाही रविन्द्र कुमार और विनीत कुमार के साथ 14 अक्टूबर गश्त पर थे, इस दौरान देखा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी बिना अनुमति ककराला में सभा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव पार्टी के साजिद खान, आबिद खान, शहजादा रिजवान और तजम्मुल अंसारी के साथ मिलकर सभा कर रहे थे। इस दौरान करीब 70-80 लोग उपस्थित थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभा क...