शामली, सितम्बर 23 -- कैराना। एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति सभा करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक यशपाल सिंह सोम ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गांव भूरा में गश्त कर रहे थे। उन्हें जानकारी मिली कि 17 सितंबर की शाम पांच बजे से छह बजे तक सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव इसरार चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवास पर बिना किसी अनुमति के सभा की गई। सभा में एसडीपीआई के उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ. सरवर अली, उत्तर प्रदेश सचिव हारून, कैराना विधानसभा अध्यक्ष आजम चौधरी, उपाध्यक्ष नौशाद, कोषाध्यक्ष कारी अब्दुल वाजिद, सदस्य इंतजार तथा 8-10 अन्य लोग सभा में शामिल हुए। जबकि इनके पास सभा करने के लिए कोई भी अनुमति नहीं थ...