रामपुर, सितम्बर 27 -- कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ईंट भट्टा संचालकों के साथ बैठक हुई। जिसमें डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना अनुमति प्राप्त संचालित ईंट भट्टों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईंट भट्टा संचालन हेतु अनुज्ञप्ति/अनापत्ति/लाइसेंस जारी करने वाले समस्त विभाग ईंट भट्ठों को अग्रेतर संचालान के लिए अनुज्ञप्ति/अनापत्ति/लाइसेंस तब तक जारी न करें, किसी भी दशा में जनपद में अवैध रूप से ईंट भट्ठों का संचालन न हो, अन्यथा इसके लिए संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...