बदायूं, मई 11 -- नगर में बिना अनुमति के महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा को पुलिस ने रुकवाया है। महाराणा प्रताप जयंती शुक्रवार को मनाई गई जिसके बाद डीजे और बाइक द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी गाड़ी खराब होने के बाद पुन: शनिवार को डीजे और बाइक पर झंडे लगाकर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान बुध पूर्णिमा की तैयारियों को देखने के लिए डीएम अवनीश कुमार व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार का काफिला उधर से निकला। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। उसी दौरान कछला चौकी से पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करा दिया और शोभायात्रा को रोकने के बाद वापस करा दिया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के परिजन भी पहुंच गये और उन्होंने बगैर अनुमति निकाली जा रही बाइक रैली व शोभायात्रा के लिए पुलिस से वार्...