लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ। गोमतीनगर थाने में हाईकोर्ट के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने दो लोगों के खिलाफ बिना अनुमति घर की दीवार पर वॉल पेटिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विराट खंड निवासी व हाईकोर्ट के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता उमेश चंद्र सिंह के मुताबिक मंगलवार को कुछ लोगों ने उनके घर की दीवार पर वाल राइटिंग के लिए बिना अनुमति पेंट कर दिया। वाल पेटिंग करने वालों के नंबरों पर फोन किया गया तो एक नंबर पर महिला ने बात की, जबकि दूसरी नंबर पर पीके अवस्थी नाम के शख्स ने बात की। आरोप है कि उन्हें फोन पर बात करते हुए धमकाया गया और अपशब्द कहे गए। इस पर उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...