उन्नाव, अप्रैल 18 -- औरास। थाना क्षेत्र के दिपवल गांव में बिना परमीशन घर के अंदर बाहरी मौलबी से दी जा रही धार्मिक तालीम व लाउड स्पीकर लगाकर कर अजान पढ़ने के मामले में पुलिस ने घर मालिक सैय्यद अली पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए हसनगंज एसडीएम कोर्ट में पेश किया। मौलबी को दिपवल गांव छोड़ कर अपने घर जाने की हिदायत दी। कहा कि किसी भी कीमत पर बिना परमीशन के कोई नई प्रथा नही चलने दी जाएगी। गुरुवार को ग्रामीणों ने सामूहिक प्रार्थना पत्र थाने में दिया था। जिस पर पुलिस ने दिपवल गांव पहुंच कर जांच के बाद छत पर रखे लाउड स्पीकर व मौलबी को थाने लाई थी। जहां मौलबी को अपने घर जाने का फरमान दिया गया और घर मालिक सैय्यद अली पर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...