बिजनौर, सितम्बर 23 -- नगर के बाईपास पर एक नर्सिंग होम के संचालक द्वारा लोक निर्माण विभाग की अनुमति के बिना बोर्ड लगाने का प्रयास किया गया। जैसे ही विभाग को इसकी सूचना मिलते ही अवर अभियंता जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल फाउंडेशन हटाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि फादरसन पब्लिक स्कूल से जेपी पब्लिक स्कूल तक सड़क का फोरलेन चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है, ऐसे में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दुर्घटना का कारण बन सकता है। विभाग ने सभी से अपील की है कि सड़क की मध्य रेखा से 40-40 फीट के दायरे में किया गया कोई भी अतिक्रमण एक सप्ताह के भीतर स्वयं हटा लें, अन्यथा कार्रवाई करते हुए बोर्ड जब्त कर लिए जाएंगे और किसी का दावा मान्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...