चंदौली, दिसम्बर 2 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर-चहनियां मुख्य मार्ग के किनारे हाईटेंशन तार लगाने के लिए बिजली विभाग खंभे लगा रहा है। सड़क किनारे बिना अनुमति खंभे लगाने को लेकर लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग आमने-सामने हो गया है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि इसके लिए विभाग ने अनुमति नहीं ली है। वहीं किनारे खंभा लगाने को लेकर ग्रामीण विरोध में उतर आए और खंभा न लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे झाड़-झंखाड़ होने से ऐसे ही दिन में चलना मुश्किल होता है। धानापुर कस्बा स्थित 132 केबीए विद्युत ट्रांसमिशन से मारूफपुर स्थित 33/11 विद्युत सब स्टेशन की आपूर्ति जोड़ने को लेकर विजली विभाग धानापुर-चहनियां मुख्य सड़क के किनारे 33 हजार बोल्ट लाईन के खंभे खड़ा कर रहा है। जो आये दिन की दुर्घटना के कारण बन सकते हैं। सोमवार को बिजल...