नवादा, नवम्बर 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बिना अनुमति रैली के आयोजन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला रोह थाना क्षेत्र के मरूई गांव का बताया जाता है। रैली के आयोजन से संबंधित एक वीडियो वायरल होने पर सेक्टर पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया। वीडियो में दिख रहे झंडे पर एक निर्दलीय प्रत्याशी की तस्वीर लगी हुई पायी गयी। सेक्टर पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा पुलिस के साथ मामले की जांच में पुष्टि होने पर बिना अनुमति के रैली का आयोजन करने की बात सामने आयी। इसके बाद सेक्टर पदाधिकारी द्वारा रोह थाने में 05 नवम्बर को अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। 05 नवम्बर को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जिले में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। इनमें एक प्राथमिकी कौआकोल थाने में व दूसरी पकरीबरावां थाने में दर्ज ...