बदायूं, मई 3 -- गांव में बिना अनुमति के रातों-रात मस्जिद का निर्माण कराने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूचना के बाद एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रुकवाया। मुकदमे के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस निर्माण कार्य में शामिल लोगों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा जवी गांव का है। यहां गांव में एक समुदाय के लोग मस्जिद का निर्माण कर गुंबद बनाने की तैयारी कर रहे थे। जिसकी भनक दूसरे पक्ष को लगी तो दूसरे पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात में ही गांव पहुंचे और मस्जिद निर्माण रुकवाया। इसके बाद पुलिस ने गांव के रहने वाले रामजी की तहरीर पर मस्जिद का निर्माण कर रहे अलीशेर,समशा...