सुल्तानपुर, अक्टूबर 8 -- कूरेभार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मीरामनिक गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के कुछ दबंग लोग दूसरे की जमीन पर बिना अनुमति के बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया और मूर्ति स्थापना की कोशिश पर रोक लगा दी। गांव के ही राम अंजोर अपने परिवार व आधा दर्जन साथियों के साथ मंजूर अहमद निवासी धौरहरा की मीरामनिक पुर स्थित गांव में गाटा संख्या 325 पर विपक्षी कब्जे की नीयत से मूर्ति स्थापित कर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि मामले क...