श्रावस्ती, अगस्त 2 -- बैजनाथपुर में अनुसूचित जाति के भूमिधर ने जाति को छिपाकर बेची जमीन डीएम ने आरोपी पर भी कराई कार्रवाी, एसडीएम को सौंपी जांच श्रावस्ती,संवाददाता। जमुनहा तहसील क्षेत्र के बैजनाथपुर में अनुसूचित जाति के भूमिधर ने जाति को छिपाकर कई गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के पक्ष में अपनी जमीन बैनामा कर दिया है। जांच में फर्जी पाए जाने पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने आरोपी व सब रजिस्ट्रार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसकी जांच एसडीएम जमुनहा को सौंपी है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जमुनहा तहसील के बैजनाथपुर निवासी अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने अपनी जाति छिपा कर गैर अनुसूचित जाति के लोगों को अपनी जमीन बैनामा कर दिया। जबकि अनुसूचित जाति के लोगों को बैनामा करने से पहले प्रशासनिक अनुमति लेना का कानून है। यहां कानून का मखौल उड़...