कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोघरा में मंदिर के व्यवस्थापक द्वारा जामुन, कटहल और आम सहित कुल आठ हरे पेड़ बिना अनुमति के बेच दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग को जब इस बात का पता चला तो रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ को बरामद कर ग्राम प्रधान और लेखपाल को सुपुर्द कर दिया। रेंजर ने बताया कि मंदिर के व्यवस्थापक पर कार्यवाई के लिए पुलिस को पत्र दिया जाएगा। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा ग्राम पंचायत में एक मंदिर के पास लगे आम, जामुन और कटहल के कुल आठ पेड़ मंदिर के व्यवस्थापक ने बिना किसी को सूचना दिए और वन विभाग से अनुमति लिए बेच दिया। किसी ने इसकी जानकारी तमकुही रेंज के रेंजर हरिकेश बहादुर नायक को दी तो मंगलवार को वह विभागीय टीम के साथ दोघरा पहुंचे तो पेड़ जड़ से कटे मिले। बेचे जाने की अनु...