बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक हुई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि समस्त राजनैतिक दलों को मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीएलओ अपना कार्य नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। निर्वाचन के समय बिना इजाजत के कोई भी बीएलओ अवकाश पर मुख्यालय से बाहर न भेजा जाए। निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में डुगडुगी बजवाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मत डालने के लिए प्रेरित किया जाए। एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मतदेय स्थलों का सम्भाजन मतदेय स्थल भवन और उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग के शत-प्र...