संभल, नवम्बर 1 -- दिल्ली रोड स्थित सलमान पैलेस बैंक्विट हॉल पर शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विनियमित क्षेत्र में बिना अनुमति दीवार निर्माण के आरोप में हॉल को सील कर दिया गया। सलमान पैलेस बैंक्विट हॉल के मालिक ने बिना किसी स्वीकृति के परिसर की दीवार खड़ी कर दी थी। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जब प्रशासनिक टीम जांच के लिए पहुंची तो मालिक फरार मिला। अधिकारियों ने फोन और संदेशों के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बुलडोजर मौके पर मौजूद था, लेकिन मालिक की गैरहाजिरी के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि विनियमित क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण को किसी भी क...