बस्ती, जून 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) बजट में हुए बंदरबांट का मामला परत-दर-परत खुलता जा रहा है। अब एक और नया मामला सामने आया है। इस बार बिना अनुमति प्रिंटिंग कार्य का टेंडर किए जाने और छह करोड़ का भुगतान चहेते फर्मों को किए जाने की शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता नीरज मौर्य ने शासन में शिकायत कर बताया कि सीएमओ कार्यालय में कार्यरत बाबू और दो अन्य कर्मचारी अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह कर बजट का वारान्यारा करने में लिप्त हैं। अनियमित तरीके से अपने चहेतों को काम आवंटित कर रहे हैं। बताया कि डीएम की ओर से कई जांच कराने के बाद रिपोर्ट को भी अपने पास दबा के रखे हैं। पत्र में कहा है कि मिशन निदेशक के बिना दिए गए निर्देश के प्रिंटिंग कार्य की निविदा कर दी गई। उसके बाद दो वर्ष में छह करोड़ का भुगतान भी कर द...