चतरा, अगस्त 29 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अभाविप द्वारा बिना अनुमति लिये राज्य सरकार का पुतला दहन करने से रोक दिया। मामला बुधवार की देर शाम की है। अभविप के लोग सीएम हेमंत सोरेन द्वारा छात्रसंघ के चुनाव पर रोक लगाने और ई-कल्याण के द्वारा छात्रों का आवेदन रिजेक्ट की बात पर नाराज थे। इसी बाबत बुधवार की देर शाम में शहर के केसरी चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित था। शाम में कार्यकर्ता पुतला लेकर केसरी चौक पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे और पुतला दहन करने से रोक दिया। कहा कि बिना कोई अनुमति के पुतला दहन नहीं करने दिया जायेगा। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि ई-कल्याण के द्वारा छात्रों का आवेदन रिजेक्ट किया जा रहा है, जिसके विरोध में पुतला दहन किया जा र...