मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। नगर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा में बिना अनुमति के पीडीए पाठशाला संचालित होने पर नगर खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। नगर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा में बिना अनुमति के पीडीए पाठशाला संचालित करने पर शहर कोतवाली में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष अखिलेश भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर खंड शिक्षा अधिकारी रंजित लाल रत्नाकर आरोप लगाते हुए बताया कि पीडीए पाठशाला से राजनीतिक लाभ लेने के लिए स्कूलों के बंद होने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी। विद्यालय के आस-पास राजनीतिक गतिविधिया संचालित करके शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा था। पी...