हाथरस, जुलाई 9 -- सादाबाद। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत बहादुरपुर भूप के प्रधान अनिल कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम बहादुरपुर भूप निवासी एक व्यक्ति द्वारा लोक निर्माण विभाग के मार्ग मुरसान-सादाबाद मार्ग को क्षतिग्रस्त कर, पाइप लाइन आदि डाले जा रहे है। इसके अतिरिक्त शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत मार्ग के किनारे लगाये गये पौधों को भी उखाड़ कर क्षति पहुँचाई जा रही है। इसके लिए शंकर लाल द्वारा विभाग को कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी गयी है और ना ही किसी प्रकार की कोई अनुमति प्राप्त की गयी है। लोक निर्माण विभाग के मार्ग को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके तथा शासन की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत रोपित पौधों को किसी प्रकार की क्ष...